मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

समय की एजेंसी-24

प्रत्येक कार्य स्वयं करना आवश्यक नहीं


जी हाँ! जो व्यक्ति यह समझते हैं कि प्रत्येक कार्य को वही पूर्णता के साथ कर सकते हैं तो वे गलत हैं। उनको अपने सहयोगियों पर विश्वास नहीं है। प्रत्येक प्रबंधक को अपने सहयोगियों पर विश्वास करना ही होगा। सहयोगियों पर विश्वास करके ही हम अपने समय के साथ-साथ दूसरों के समय का भी प्रयोग करके अपने जीवन में वृद्धि कर सकते हैं। हमें समझना होगा कि कोई भी व्यक्ति एक ही समय पर अनेक कार्य नहीं कर सकता। अतः सर्वप्रथम उसे अपने कार्यों को प्राथमिकताओं के आधार पर सूचीबद्ध करना होगा। इस प्रकार कार्यों की प्राथमिकताओं का निर्धारण करते समय उसे ऐसे कार्यों की सूची भी बनानी होगी, जिनका स्वयं करना आवश्यक नहीं है, वरन् दूसरों से कराया जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: