शुक्रवार, 18 जनवरी 2013
गुरुवार, 17 जनवरी 2013
DECISION MAKING PROCESS AND MOTIVATIONAL VIEWS
I DON'T BELIEVE IN TAKING RIGHT DECISIONS, I TAKE DECISION THEN MAKE THEM RIGHT.
- RATAN TATA
गुरुवार, 3 जनवरी 2013
नेतृत्व का अर्थ
डा.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम
- नेतृत्व के पास दूरदृष्टि (विजन) अवश्य हो।
- विजन को जमीन पर उतारने का जुनून हो।
- नेतृत्व की नई राह बनाने, उस पर चलने के लिए तैयार रहना चाहिए।
- उसे सफलता व विफलता दोंनो का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
- उसके पास निर्णय लेने का साहस होना चाहिए।
- उसे प्रबंधन में विनम्र होना चाहिए।
- उसे हर कार्यवाही में पारदर्शी होना चाहिए।
- उसे ईमानदारी के साथ काम करना चाहिए व इसी तरह सफलता पानी चाहिए।
सभी मिशनों में सफलता के लिए नेतृत्व को रचनात्मक होना चाहिए। रचनात्मक नेतृत्व का अर्थ है, दृष्टि को इस तरह अमल में लाएँ, जिससे उसकी भूमिका परंपरागत कमांडर से बदल कर कोच के रुप में स्थापित हो। वह मैनेजर के बदले मेंटर, निदेशक के बदले डेलिगेटर व दूसरों से आदर की मांग करने वाले की जगह खुद को आदर पाने योग्य साबित करने वाला हो।
जन-प्रवाह (16 से 22 दिसम्बर 2012) से साभार
सदस्यता लें
संदेश (Atom)