हम अपने संविधान, कानूनों, श्रेष्ठ व गौरवशाली परंपराओं
का सम्मान करने व अनुपालन करने की भावना
का विकास करके तदनुरूप
आचरण करके अपने आप को गणतंत्र के
गौरवशाली नागरिक के रूप
में ढालने के प्रयत्न करें।
हमारे अध्यापक शिक्षा के प्रति समर्पित,
हमारे परीक्षक नकलमुक्त परीक्षाएँ कराने में सक्षम;
हमारा नेतृत्व नागरिकों का सम्मान पाने योग्य
श्रेष्ठ आचरण वाला;
हमारे अधिकारी भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने में सक्षम
व हमारे नागरिक मुफ्तखोरी से मुक्त होकर
अपनी क्षमताओं के अनुरूप श्रेष्ठतम योगदान देने के लिए
कटिवद्ध होकर समाज से अपेक्षा न करके
समाज के हित में काम करने वाले बन सकें;
इन्हीं अपेक्षाओं के साथ;
हमें अपने
गौरवशाली नागरिक बनने के लिए शुभकामनाएँ!