शनिवार, 19 जुलाई 2014

जिंदगी में चाहे जो हो, शो मस्ट गो ऑन


दिग्गज फिल्मकार राज कपूर ने एक बार कहा था, ‘जिंदगी में चाहे जो हो, शो मस्ट गो ऑन।’ यह कथन फिल्म क्षेत्र में ही नहीं जीवन की सफलता की सभी राहों में उपयोगी है। कोई भी परिस्थिति कार्य और सफलता की राह में बाधक नहीं हो सकती। कितनी भी कष्ट कठिनाइयों से गुजरना पड़े; कितने ही बलिदान देने पड़े; जीवन तो आगे बढ़ता ही है।
दीपिका पादुकोण से जब रणबीर से ब्रेक अप के बाद एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने उत्तर दिया, ‘‘अगर आपको लगता है कि एक ब्रेकअप की वजह से मैं रिश्ते बनाना छोड़ दूँगी तो ऐसा नहीं है। मुझे प्यार पर अब भी भरोसा है।’’ किसी भी क्षेत्र में सफलता के पथिक को इसी प्रकार अपने पथ से प्यार पर और उसकी सफलता पर विश्वास रखना चाहिए। यह विश्वास ही अविरल आगे बढ़ने की गारंटी है और सफलता की भी। 

कोई टिप्पणी नहीं: