बुधवार, 23 जुलाई 2014

सक्षमता प्राप्त करें, आगे बढ़ेंः


योजना के अनुसार कार्य कर वांछित लक्ष्यों व उद्देश्यों को प्राप्त करते हुए ध्येय की ओर बढ़ना ही तो सफलता है। किसी भी योजना के अनुसार कार्य करने के लिए हमारे पास एक व्यावहारिक योजना, उसके लिए आवश्यक संसाधन होना, उन संसाधनों को प्रयोग करने के लिए सक्षमता व योग्यता होना तथा उचित प्रबंधन योग्यता के साथ कार्य करने की इच्छा शक्ति व तत्परता का होना आवश्यक है। तभी तो अंग्रेजी में कहावत है- ^First Deserve, Than Desire.* अर्थात किसी भी प्रकार की इच्छा व्यक्त करने से पूर्व उसकी सक्षमता प्राप्त करो। सक्षमता के बिना इच्छा के अनुकूल परिणाम प्राप्त नहीं हो सकते क्योंकि परिणाम तो प्रयासों से प्राप्त होते हैं और प्रयास सक्षम व्यक्ति ही कर सकता है। जिस कार्य के लिए हम सक्षम ही नहीं हैं, उसके लिए प्रयास करना या इच्छा करना तो मूर्खता ही होगी न। अतः पहले सक्षमता प्राप्त करें, उसके बाद प्रयास करें और सफलता की ओर यात्रा प्रारंभ करें।

कोई टिप्पणी नहीं: