शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

समय की एजेंसी-34

 

अच्छी उत्पादकताः

समय के संदर्भ में कार्य प्रबंधन के अन्तर्गत प्रबंधन की तकनीकों के आधार पर समय का आवंटन किया जाता है। प्रत्येक कार्य का व्यापक अध्ययन करके योजना बनाकर व्यवस्थित रूप से कार्य संपन्न किया या करवाया जाता है। इस प्रकार समय का भी पूर्ण गुणवत्तायुक्त प्रयोग होता है अर्थात् समय के पल-पल का सदुपयोग होता है। यही नहीं प्रबंधन की तकनीकों के प्रयोग के कारण कार्य की गुणवत्ता का भी पूर्ण ध्यान रखना संभव होता है। ध्यान रखने की बात है कि कम समय में अधिक कार्य संपन्न करने का आशय कार्य की गुणवत्ता से समझौता करना नहीं होता। नियोजन के अन्तर्गत हम संतुलन बनाने की कोशिश कर सकते हैं। कार्य प्रबंधन समय व कार्य दोनों की गुणवत्ता में वृद्धि करने के लिए होता है। योजना बनाकर कार्य करने के परिणामस्वरूप कार्य की गुणवत्ता का स्तर भी अच्छा रहे, इस प्रकार का नियोजन करना ही श्रेयस्कर है।

प्रेरणा स्तर में वृद्धि:

कार्य प्रबंधन के अन्तर्गत हम कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से करते हैं। योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने के कारण हमारा लक्ष्य स्पष्ट रूप से हमारे सामने रहता है। समय के निवेश से प्राप्त होने वाले परिणामों का पूर्वानुमान रहने के कारण हमारी प्रेरणा का स्तर स्वाभाविक रूप से अच्छा रहता है। योजना के अनुसार कार्य करने के कारण परिणाम भी हमारी योजना के अनुरूप रहने की संभावना रहती हैं। योजना के अनुसार परिणाम आने पर प्रेरणा स्तर व मनोबल में और भी अधिक वृद्धि होती है। हम और भी अधिक प्रभावशीलता के साथ कार्य करने में सक्षम होते हैं। समय का लेखा-जोखा रखे जाने के कारण हमारे जीवन के हर पल का उत्पादक प्रयोग होता है। जीवन के हर पल का उत्पादक प्रयोग करने के लिए प्रेरणा का स्तर उच्च स्तर पर रखना आवश्यक होता है। प्रेरणा का स्तर समय के संदर्भ में कार्य प्रबंधन करके ही उच्च स्तर पर रखा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: