गुरुवार, 21 जनवरी 2021

अध्यापक बनें-जग गढ़े-19

 किसी भी व्यक्ति के लिए अपने लिए रोजगार चुनने का निर्णय बड़ा ही महत्वपूर्ण होता है। यह निर्णय करने में वह सक्षम तभी हो सकता है, जब वह उपलब्ध विभिन्न अवसरों में तुलना कर ले। तार्किक तुलना के पश्चात ही कोई व्यक्ति विभिन्न विकल्पों में से अपने लिए उपलब्ध विकल्पों में से सर्वश्रेष्ठ विकल्प का चुनाव कर सकता है। अतः निर्णय में सहायता करने के उद्देश्य से अगले पृष्ठ पर व्यवसाय, पेशे और रोजगार में तालिका के रूप में अन्तर प्रदर्शित किया जा रहा है-

व्यवसाय, पेशा तथा रोजगार में तुलना

स्रोतः व्यवसाय अध्ययन, कक्षा 11, एन.सी.ई.आर.टी. नई दिल्ली

क्रम

आधार

व्यवसाय

पेशा

रोजगार

 

1

स्थापना की प्रकृति

उद्यमी का निर्णय व अन्य आवश्यक कानूनी ओपचारिकताएं      

किसी व्यावसायिक संस्था की सदस्यता तथा व्यावहारिक योग्यता का प्रमाण-पत्र

नियुक्ति पत्र तथा सेवा समझौता

 

2

कार्य की प्रकृति

जनता को वस्तुओं तथा सेवाओं की सुलभता

व्यक्तिगत विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करना

सेवा समझौता अथवा सेवा के नियमों के अनुसार कार्य करना

 

3

योग्यता

किसी न्यूनतम योग्यता की आवश्यकता नहीं

विशेष क्षेत्र में प्रशिक्षण तथा विशेष योग्यता

(निपुणता) अति आवश्यक      

नियोक्ता द्वारा निर्धारित योग्यता व प्रशिक्षण

 

4

प्रतिफल

अर्जित लाभ

शुल्क(फीस)

वेतन या मजदूरी

 

5

पूँजी निवेश

व्यवसाय की प्रकृति एवं आकार के अनुसार पूँजी निवेश आवश्यक

स्थापना के लिए सीमित पूँजी निवेश आवश्यक

पूँजी की आवश्यकता नहीं

 

6

जोखिम

अनिश्चित लाभ व अनियमित  जोखिम

सदैव नियमित व निश्चित शुल्क, कोई जोखिम नहीं

 

निश्चित व नियमित वेतन, कोई जोखिम नहीं      

7

हित हस्तांतरण

कुछ औपचारिकताओं के साथ हित हस्तांतरण संभव

संभव नहीं

संभव नहीं

8

आचार संहिता

कोई आचार संहिता निर्धारित नहीं

पेशेवर आचार संहिता का पालन आवश्यक

व्यवहार के लिए नियोक्ता द्वारा निर्धारित नियमों का पालन आवश्यक

कोई टिप्पणी नहीं: