नव-वर्ष की सशर्त शुभकामनाएँ व बधाई!
मित्रो एक वर्ष और बीत गया, फिर चलेगा बधाइयों का दौर और फिर
हम सब अगले वर्ष भी किसी न किसी अपराध में सम्मिलित होकर
या अपराध का समर्थन करके या फिर अपराध को नजर अन्दाज
करके, हम सभी अपराधों को बढ़ावा देने और कानून और सरकार को
कोसने को तैयार हो जायेंगे। ऐसे में किस प्रकार हमारा नव वर्ष शुभ हो
सकता है।
अतः मैं आप सबको बधाई और शुभकामनाएँ तो देना चाहता हूँ बशर्ते
हम अपने ज्ञान, भाव व कर्म को एकरूपता प्रदान कर सबके हित में
निरन्तर कर्मरत रहने का संकल्प करें
-हम संकल्प करें-
जो सोचें, वही बोलें और वही करें
ईश्वर को मंदिर, मस्जिद, चर्च से बाहर लाकर प्रत्येक कर्म का साक्षी
बनायें और कर्म को धर्म में परिवर्तित कर लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें