- यदि तुम अपने समय का भरपूर उपयोग करना चाहते हो, तब तुम्हें जानना होगा कि तुम्हारे लिये सबसे जरूरी क्या है? फ़िर तुम उसको अपना सब कुछ दे दो. -ली इयाकोका
- यदि तुम अपने अनुभव का उपयोग बुद्धिमानी के साथ करते हो, तो तुम्हारा कोई भी समय व्यर्थ नहीं जाता. -ऒगस्ट रोडिन
- कैलेण्डर से मूर्ख मत बनो. कैलेण्डर में उतने ही दिन होते हैं, जितने का तुम उपयोग कर पाते हो. एक आदमी साल भर में से केवल एक सप्ताह हासिल कर पाता है, जबकि दूसरा एक सप्ताह में साल भर पा लेता है. -चार्ल्स रिचर्डस
- कभी मत कहो कि तुम्हारे पास पर्याप्त समय नहीं है. तुम्हारे पास भी हर दिन में उतने ही घण्टे हैं, जितने कि हेलन केलर,पास्चर, माइकल एंजेलो, मदर टेरेसा, लियोनार्दो दा वींसी, थामस जेफ़र्सन और अल्बर्ट आइंस्टीन को दिये गये थे. -एच. जेक्सन ब्राउन
- सोचने-विचारने में समय लगाओ जैसे ही करने का समय आता है, सोचना बन्द करके करने लग जाओ. -आन्द्रे जैक्सन
- जब हम अपनी पसन्द का काम कर रहे होते हैं, तब समय की परवाह नहीं करते. कम से कम इस क्षण में तो समय का अस्तित्व ही नहीं रहता और हम सचमुच स्वतन्त्र होते हैं. -मार्सिया वीदर
रविवार, 22 दिसंबर 2013
एक सप्ताह में साल भर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें