शनिवार, 19 जून 2010

नेट वाणिज्य विषय का पाठयक्रम

वाणिज्य में नेट

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) का पाठयक्रम

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा वर्ष में दो बार जून और दिसम्बर में आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा महाविद्यालय स्तरीय अध्यापकों की पात्रता निर्धारित करने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली एकमात्र परीक्षा है. इसकी अधिसूचना बेबसाइट और समाचार पत्र दोनों पर जारी  की जाती है. इसका पाठयक्रम आयोग की बेबसाइट पर दिये हुए लिन्क पर देखा जा सकता है. यहां पर वाणिज्य के हिन्दी माध्यम के परीक्षार्थिओं के लिये पाठ्यसामग्री की कमी को देखते हुए तृतीय प्रश्न-पत्र के (IIIB) तृतीय ऐच्छिक खण्ड- "मानव संसाधन प्रबन्ध" का पाठ्यक्रम दिया जा रहा है, जिस पर बिन्दुबार इस ब्लोग पर पोस्ट प्रकाशित कर चर्चा का आयोजन किया जायेगा.

मानव संसाधन प्रबन्ध-

अवधारणा; मानव संसाधन प्रबन्ध की भूमिका व कार्य
मानव संसाधन नियोजन, कार्य विश्लेषण, कार्य विवरण एवं निर्दिष्टीकरण, कार्य विश्लेषण सम्बन्धी सूचना के उपयोग, भर्ती एवं चयन, प्रशिक्षण एवं विकास, उत्तराधिकार संबन्धी नियोजन
क्षतिपूर्ति: मजदूरी एवं वेतन प्रशासन, प्रोत्साहक एवं अनुषंगी लाभ, होसला एवं उत्पादकता
निष्पादन मूल्यांकन
भारत में औद्योगिकस सम्बन्ध स्वास्थ्य, सुरक्षा, समृद्धि एवं सामाजिक बचाव, प्रबन्ध में कार्मिकों की साझेदारी

कोई टिप्पणी नहीं: